12th Science& commerce results, जारी, इस बार बिना मेरिट के परिणाम जारी


 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम जारी क दिया है। 12वीं विज्ञान का कुल परिणाम 89.21% , रहा जबकि कॉमर्स 88.07%, रहा। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। बोर्ड का यह परिणाम आप  indiaprime-results पर भी देख सकते है।

 



Comments