mrs india rajasthan contest पार्टिसपेंट के लिए उम्र,रंग,भाषा,डीलडोल की बंदिशे खत्म, कांफिडेंस पहली शर्त
जयपुर । अगर आप 17-18 अप्रेल को जयपुर के रॉयल आर्चिड बनीपार्क में mrs india rajasthan contest में ऑडिशन देने की सोच रही है तो आपकी सोच को अंजाम तक पहुंचाने में यह जानकारी मददगार हो सकती है। जयपुर आई मिसेज इंडिया डायरेक्टर और पूर्व मिसेज एशिया जसप्रीत ने खुलास किया है कि कांटेस्ट में पार्टिसपेंट के रंग,भाषा और शरीर के डीलडोल को नही बल्कि आत्मविश्वास और राजस्थानी कल्चर की जानकारी को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।
उम्र की सीमा नही रंग और स्लिम ट्रीम जरुरी नही
जसप्रीत ने कहा कि आम लोगो में यह धारणा है कि मिस और मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता की तरह ही मिसेज इंडिया में भी नारी के रंग,बिकनी में रैम्प वॉक या स्लिम ट्रिम फिगर, इंग्लिश स्पिकिंग को इम्पोर्टेंस मिलेगी। लेकिन मिसेज इंडिया के लिए प्रतिभागियों के लिए यह जरुरी नही है, जसप्रीत ने कहा कि मिसेज इंडिया ब्रॉड हैड दीपाली फडनीज का साफ मानना है कि महिलाओं के आत्मविश्वास और डिसीजन मेकिंग एवेलिटी इस कांटेस्ट के लिए ज्यादा जरुरी है ना कि अन्य विशेषताएराजस्थानी कल्चर ,टूरिज्म को प्रमोशन के लिए कालंदी ग्रुप ने की पहल
शनिवार को प्रेस की मौजूदगी में mrs india rajasthan contest के सहप्रायोजक और कालंदी ग्रुप के निदेशक अजय शर्मा भी मौजूद रहे। उनका कहना है कि राजस्थानी टूरिज्म और कल्चर को प्रमोट करने के लिए वे आगे आए है और ग्रुप अक्सर महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडने के अलग अलग सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमो में भागीदारी निभाता रहा है।
जसप्रीत के साथ मिसेज इंडिया राजस्थान कांटेस्ट को प्रमोट करने जयपुर आए किकेटर अहमद कबीर शाहदान ने कहा कि हमने इस कांटेस्ट को लेकर परिवार के अन्य सदस्यो में भी बेहद उत्साह देखा है। अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कबीर ने कहा कि दिल्ली और कई राज्यो में हुए मिसेज इंडिया कांटेस्ट में महिलाओं का कांफिडेंस डवलप करने में परिवारो का विशेष रोल रहा है।mrs india rajasthan contest की आयोजक मीना गुप्ता का कहना है कि 17 -18 अप्रेल को लेकर एलीट क्लॉस में खासा उत्साह है। प्रतियोगिता में बहुत सी महिलाओं की एन्ट्री मिल चुकी है इसके अलावा ड्रेस और राजस्थानी ट्रैडिश्नल जूलरी का चयन भी किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment