जयपुर: गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश के प्रशासनिक विभागों की विभिन्न परियोजनाओं मेें गतिविधियों के संचालन के लिए विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति करते समय सभी आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने चाहिए।
कटारिया ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में कार्मिक विभाग के 12 अक्टूबर, 2015 के एक परिपत्र द्वारा निर्धारित किया गया है कि किसी विशेष परियोजना के तहत नियत समय के लिए संविदा कर्मियों की नियुक्ति करते समय नियमानुसार आरक्षण देय है।
उन्होंने बताया कि इस आदेश के तहत भर्ती के समय किसी भी आरक्षित वर्ग के पात्र अभ्यर्थी की उपलब्धता नहीं होने की दशा में रिक्तियों को अग्रेषित करने के स्थान पर उन्हें उपलब्ध अन्य पात्र व्यक्तियों द्वारा भरने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य सभी संविदा के आधार पर ली गई सेवाओं में आरक्षण का नियम लागू किया जाना संभव नहीं है।
Comments
Post a Comment