धौलपुर उपचुनाव तैयारियां पूरी दोनों पार्टियों ने ताकत झौंकी, अश्विनी भगत पहुंचे धौलपुर




जयपुर, 5 अप्रेल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बुधवार को राज्य के धौलपुर में आगामी 9 अप्रेल को होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने जिला कलक्टर कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्वतन्त्र, निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के साथ ही आचार संहिता की पूर्णतया पालना करवाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

भगत ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऎसा वातावरण बनाये जिससे मतदाता बिना किसी भय के अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार के मौलिक अधिकार का उपयोग कर सके। 


मतदाताओं को पूरी सुरक्षा दी जाये। युवाओं, महिलाओं, निःशक्तजनों एवं वृद्धजनों का विशेषरूप से ख्याल रखा जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव की हर प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के साथ हीगुणवत्तापूर्णचुनाव और नवाचारों पर भी ध्यान दिया जाये। मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिये स्वीप कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया जायें।

 उन्होने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी, व्यवस्थित और विश्वसनीय बनाने के लिये राजस्थान में पहली बार धौलपुर उप चुनाव में वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा। यह मशीनें सवेंदनशील है, अतः तेज गर्मी के इस मौसम में इनके बेहतर रख रखाव, प्रयोग की व्यवस्था और तकनीकी विशेषज्ञों की सेवायों का सही ढंग से उपयोग किया जायें।

उन्होने चुनिन्दा 25 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
 श्री भगत ने कहां कि धौलपुर विधान सभा क्षेत्र दो राज्यों उत्तर प्रदेश और मघ्य प्रदेश की सीमाओं के साथ ही चम्बल नदी से सटा हुआ है, अतः सीमा पार से किसी प्रकार की अवेैध सामान जैसे अवैध हथियारों और शराब आदि की पाबन्दी के साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगो के प्रवेश पर रोकथाम और घुसपैठ रोकने के लिये नाकेबन्दी की पुख्ता व्यवस्था की जाये । 

उन्होंने सीमावर्ती आगरा व मुरेैना के जिला व पुलिस अधिकारियों के साथ निरन्तर सम्पर्क रखने को भी कहा । उन्होेने चुनाव आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना करने के निर्देश भी दिये। साथ ही अति सवेंदनशील क्षेत्रों की वीडियोग्राफी करवाने की हिदायत भी दी। साथ ही पैड न्यूज व आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को गम्भीरता से लेकर उचित कार्रवाई करने को कहा।
 

उन्होंने मतदान और मतगणना केन्द पर अनाधिकृत लोगाें के प्रवेश की रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वहॉं आवश्यकतानुसार वीडियो एवं सीसी कैमरे लगाने की हिदायत भी दी। साथ ही समय -समय पर राजनीतक प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर चुनाव की हर प्रक्रिया को सहज, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिये सहयोग लेने को भी कहा।


 बैठक के प्रारम्भ में धौलपुर की जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण से लेकर मतदान और मतगणना तक की प्रत्येक चुनाव प्रक्रिया संबंधी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 अप्रेल को होने वाले उप चुनाव के लिये 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विधानसभा क्षेत्र में 231 पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। जिनमें 41 सवेंदनशील मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्हाेंने बताया कि मतदान दलों के लिये दो बार प्रशिक्षण कार्यक्रम हो चुके है। 

यह दल मतदान दिवस से एक दिन पूर्व 8 अप्रेल को प्रातःकाल अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त कर गन्तव्य स्थानों के लिये रवाना होगें। 
स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके बढ़िया परिणाम सामने आये हैं। कुल 11058 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। इनमें से 8172 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं। मतदाता सूची से 1133 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं। 

इस प्रकार कुल 9725 मतदाता बढे़ हैं। श्रीमती त्यागी ने बताया कि मतगणना धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आईटीआई भवन में होगी । इसके लिये मतगणना दलों के गठन और प्रशिक्षण का कार्य प्रगति पर है। जिला मुख्यालय पर चुनाव संबंधी कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे अपनी सेवायें दे रहा है। 

बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) प्रमोद चन्द गुप्ता, पुलिस प्र्यवेक्षक के.वी राम तथा चुनाव व्यय प्र्यवेक्षक रामबाबू के साथ ही सभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले, पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार वशिष्ठ, धौलपुर की जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान, उप चुनाव के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी मनींष कुमार फौजदार सहित अन्य सम्बध अधिकारी गण भी मौजूद थे।
   

Comments