एआईसीटीई ने दी भरतपुर और बारां में अस्थाई कैम्पस में पॉलोटेक्नीक कॉलेज खोलने की अनुमति


जयपुर: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के प्रयासों से धौलपुर एवं करौली महाविद्यालय को भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (अस्थाई कैम्पस) तथा बारां महाविद्यालय को राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज, बारां (अस्थाई कैम्पस) में इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ करने की अनुमति एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउसिंल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन) ने दी। 

राज्य सरकार ने एआईसीटीई से इन महाविद्यालयों का भवन निर्माण होने तक अस्थाई रूप से धौलपुर एवं करौली महाविद्यालय को भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तथा बारां महाविद्यालय को राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेजबारां में संचालन की अनुमति मांगी थी। बिना एआईसीटीई के अनुमति के कॉलेजों का संचालन संभव नहीं था। 

इस संदर्भ में माहेश्वरी ने दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुधे से मुलाकात की थी। एआईसीटीई हाल ही में इसी शैक्षणिक सत्र से भरतपुर और बारां में तीनों कॉलेजों के संचालन की अनुमति दे दी।  

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण होने तक इन जगहों पर कॉलेजों के संचालन से न केवल छात्र-छात्राओं को फायदा होगा बल्कि पढाई भी बाधित नहीं होगी। 

उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2014-15 में धौलपुर, करौली एवं बांरा में अभियान्ति्रकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। तीनाें महाविद्यालयों के लिए भूमि का आवंटन भी राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है। 

Comments