सिविल लाईन मैट्रो स्टेशन के पास बनेगा सुलभ शौचालय डॉ. चतुर्वेदी ने किया शिलान्यास

जयपुर, 07 अप्रैल। सिविल लाईन मैट्रो स्टेशन के पास आमजन की सुविधा के लिए जयपुर नगर निगम द्वारा सुलभ शौचालय बनाया जायेगा जिसका शिलान्यास शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने भूमि पूजन कर किया।
डॉ. चतुर्वेदी ने जयपुर नगर निगम के अधिकारियों को सुलभ शौचालय समय सीमा एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। अजमेर रोड़ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने जन सुविधा के लिए बनाये जाने वाले सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए डॉ. चतुर्वेदी को धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर पुष्कर दत्त शर्मा, विवेक अरोड़ा, रामजीलाल अग्रवाल, नन्दकिशोर शर्मा, चंद्रमोहन सैनी,
 अभिषेक बिलोनिया गौरव विजयवर्गीय, सन्नूराम व रामसिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments