स्वस्थ जीवन शैली अभियान प्रारम्भ


जयपुर,  चिकित्सास्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री कालीचरण सराफ के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा 18 अपे्रल से स्वस्थ जीवन शैली अभियान“  प्रारम्भ किया जा रहा है। आयुर्वेद निदेशक स्नेहलता पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान सभी आयुष चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र स्थित प्राथमिकमाध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों मे जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगें एवं स्वास्थ्य प्रबोधन के द्वारा छात्रों को दिनचर्यायोगप्राणयाम आदि के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी देंगें।


 इसके अतिरिक्त ग्रामसभा एवं वार्डसभा मे उपस्थित होकर स्वस्थ जीवन शैली विषय पर चर्चा करेगें साथ ही मौसमी बीमारियों से बचावतम्बाकू-शराब आदि नशे से बचने हेतु योग,प्राणायामआसन आदि की जानकारी देगें। प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाले औषध पादपों के रोगों मे उपयोगउनके कृषिकरण एवं विपणन की जानकारी भी देंगें। अभियान के नोडल अधिकारी  डॉ इन्द्र कुमार जैन ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली अभियान के द्वारा छात्रों को शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए नियमित दिनचर्यायोग प्राणयाम आदि के द्वारा रोगों से सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

Comments