मिसेज इंडिया राजस्थान ऑडिशन, घूंघट से बाहरी निकली महिलाए, रैम्प पर दिखाया आत्मविश्वास


मिसेज इंडिया राजस्थान 2017 के ऑडिशन के पहले दिन राजस्थान की महिलाओं के लिए बेहद खास था। पहले दिन ढेड़ दर्जन महिलाओं का आत्मविश्वास मुम्बई और राजस्थान के नामी ज्यूरी के सामने साफ दिखाई दे रहा था।

जयपुर के बनीपार्क स्थित रॉयल ऑर्चिड में शुरु हुए मिसेज इंडिया राजस्थान कांटेस्ट के पहले दिन वूमन पार्टिसपेंट में गजब का उत्साह रहा। रैम्प पर आने से पहले प्रतिभागियों का सामना जजेस से हुआ। ज्यूरी में मिसेज एशिया इंटरनेश्नल चार्मिज फेस 2014 रह चुकी जसप्रीत कौर ,पूर्व किक्रेटर और बॉलीवुड प्रड्यूसर डॉरेक्टर अहमद कबीर शाहदान, कालंदी ग्रुप चैयरमेन अजय शर्मा, जयपुर की नामी गिरामी ड्रेस डिजायनर सुषमा व्यास और सामाजिक कार्यकर्ता मधुलिका के सवालों की बौछार ने प्रतिभागियों का मनोबल जांचा परखा।

जयपुर की हिना के लिए मिसेज इंडिया राजस्थान ऑडिशन में हिस्सा लेना अपनी क्षमताओं को परखने जैसा है। रैम्प पर आत्मविश्वास जजेज के सवालों पर बेबाक जवाबों ने उनके इरादों को और पक्का कर दिया।
अजमेर की रहने वाली पूजा चौहान के जवाब राजस्थानी कल्चर का समावेश बेहद प्रभावी रहा। जेट एयरवेज जयपुर में कार्यरत यूवी कौशिक के लिए नौकरी के साथ साथ मिसेज इंडिया बनने के अपनी ख्वाइश पूछे गए सवालों के जवाब में बयां हो रही थी।

कैसा रहा ज्यूरी का पहला दिन

ऑडिशन के पहले दिन पूर्व मिसेज इंडिया और मिसेज इंडिया बॉर्ड ऑफ डरेक्टर जसप्रीत, जाने माने किक्रेटर कबीर खान, ड्रेस डिजायनर सुषमा व्यास, कालंदी ग्रुप के चेयरमेन अजय शर्मा, समाजसेवी जेडी महेश्वरी, मधुलिका शक्तावत, मीना गुप्ता से 18 महिलाओं रुबरू हुई

जसप्रीत कौर
हमने जितना सोचा था उससे ज्यादा उत्साह हमे राजस्थान की महिलाओं में देखने को मिला, हमें उम्मीद है महिलाओ का आत्मविश्वास और कुछ करने की जिद से अच्छे नतीजे देखने को मिलेगे।

अहमद कबीर शाहदान
राजस्थान की महिला पार्टिसिपेंट को देखने सुनने के बाद मेरा नजरिया बदला है मुझे यहा टैलेंट का अच्छा खासा मार्केट नजर आ रहा है।

अजय शर्मा
महिलाओं में गजब का उत्साह है अच्छा है राजस्थान का कल्चर और पर्यटन देश दुनिया के सामने आना चाहिए। कालंदी ग्रुप अक्सर ऐसे प्रमोश्नस को बढ़ावा देता रहा है।

सुषमा व्यास
राजस्थानी कल्चर और महिलाओं के प्रति समाज की सोच बदली है महिलाओं में ही नही उनके घर परिवार में भी इस तरह के कांटेस्ट के प्रति रुझान बढा है।

मधुलिका शक्तावत
ऑडिशन में मध्यम वर्ग ही नही एलीट क्लास की महिलाए अपने टैलेंट को दिखाने सामने आई है। हमारी संस्था याया सोसाइटी भी महिला उत्थान के लिए अग्रसर रहती है।

मीना गुप्ता
दो दिन के ऑ़डिशन के बाद चयन होने वाली प्रतिभागियों को हम दो दिन की वर्कशॉप ट्रैनिंग देगें । राजस्थान भर से अच्छे रिस्पोंस से हमे काफी उम्मीद है।

सुबह 11 बजे से शुरु हुए ऑडिशन शाम पांच बजे तक चले। मिसेज इंडिया राजस्थान बनने की चाह रखने वालों में क्या खास क्या आम सभी महिलाओं का आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा था। ज्यादातर पार्टिपेंट के लिए जिंदगी में कुछ अलग करने के चाह की झलक दिखाई दे रही थी। मंगलवार को ऑडिशन का दुसरा दिन है शाम तक क्वालिफाई महिलाओं का चयन किया जा सकेगा।

दो मई को होने वाले मिसेज इंडिया ग्रॉड फिनाले में राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री अनिता बधेल चीफ गेस्ट रहेगी। इसके अलावा मिसेज इंडिया एमजी दीपाली फडनीज भी ग्राल फिनाले में मौजूद रहेगी।

Comments