कालीचरण सराफ ने किया जीवन वाहिनी ऑनलाईन प्रगति फोटो गैलेरी का उद्घाटन





जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरूवार को प्रातः स्वास्थ्य भवन में इन्टीग्रेटेड एम्बूलेन्स योजना के तहत सेवाओं की लाईव प्रगति रिपोर्ट का प्रदर्शन, वेटिंग हॉल में स्कॉच अवार्ड गैलेरी का शुभारम्भ किया एवं उनकी मौजूदगी में टेलिमेडिसिन परियोजना के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। 

‘‘जीवन वाहिनी सजीव प्रगति रिपोर्ट’’ का उद्घाटन         
इन्टीग्रेटेड एम्बूलेन्स योजना के तहत संचालित निःशुल्क 108 एवं 104 एम्बूलेन्स सेवा के द्वारा प्रदेश में दी जा रही सेवाओं की लाईव प्रगति रिपोर्ट का प्रदर्शन आज से स्वास्थ्य भवन में लगे टी.वी. के माध्यम से प्रारम्भ किया गया है। प्रदेश में कुल 1420 निःशुल्क जीवन वाहिनी एम्बूलेन्स का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम के तहत सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके-ईएमआरआई द्वारा किया जा रहा है। आज से प्रदेश में जीवन वाहिनी एम्बूलेन्स द्वारा आपातकालीन स्थिति में दी जाने वाली सेवाओं के आंकड़ों को लाईव प्रोगे्रस के माध्यम से जाना जा सकेगा।         
लाईव रिपोर्ट के माध्यम से जन साधारण को कॉल सेन्टर पर प्राप्त होने वाली कॉल्स की संख्या, प्रदान की गई सेवाओं की जानकारी, लाभार्थियों की संख्या आदि की जानकारी मिल सकेगी। प्रदेश में डायॅॅल एम्बूलेंस एवं चिकित्सीय परामर्श सेवाओं की इन्टीग्रेटेड सर्विसेज की ‘डॉयल एन इम्बूलेंस‘ 15 अगस्त 2016 से प्रारंभ की गयी। इस अभिनव सुविधा से 108-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा, 104-जननी एक्सप्रेस व चिकित्सीय परामर्श सेवा सहित राजकीय चिकित्सालयों की बेसड एम्बूलेंसों की सेवाएं टोल-फ्री नम्बर 108 अथवा 104 डॉयल करने पर उपलब्ध करायी जा रही है। 

स्कॉच अवार्ड गैलेरी         
स्वास्थ्य योजनाओं की दृष्टि से प्रदेश के अनेक नवाचारों को स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के वेटिंग हॉल में स्कॉच अवार्ड गैलेरी स्थापित की गयी है। इस गैलेरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान तथा चिकित्सा विभाग में किये गये विभिन्न नवाचाराें एवं बेस्ट प्रेक्टिसिस के लिये मिले स्कॉच संस्थान, गुड़गांव के सम्मानों को प्रदर्शित किया गया है।स्कॉच संस्थान द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों द्वारा देश को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा किये गये नवाचारों को सम्मानित किया जाता है। स्कॉच संस्थान द्वारा आज दिनांक तक विभाग को  विभिन्न नवाचारों हेतु कुल 13 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।   

टेलिमेडिसिन परियोजना   
राज्य में टेलिमेडिसिन परियोजना लागू कर सुदूर क्षेत्रें के 100 चिकित्सा संस्थानों पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिए ग्लोबल हेल्थ-केयर सिस्टमस् प्राईवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा जयपुर में सेन्ट्रल साइट व विशेषज्ञों की टीम गठित कर चिन्हित चिकित्सा संस्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस, टेलिमेडिसिन सॉफ्टवेयर, चिकित्सीय एवं कम्प्यूटर उपकरण के माघ्यम से विशेषज्ञ सेवायें उपलब्ध होंगी। 

इन 100 चिकित्सा संस्थानों में 31 जिला अस्पताल, 19 सब-डिविजन अस्पताल, 6 सेटेलाईट अस्पताल व 44 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। परियोजना के प्रथम चरण में जुलाई, 2017 से जिला अस्पताल, सब-डिविजन अस्पताल, सेटेलाईट अस्पताल तथा द्वितीय चरण में अगस्त, 2017 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सेन्ट्रल साइट से जोड़ा जायेगा।सेन्ट्रल साइट पर निर्धारित समयानुसार विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध होगी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक -स्त्री रोग विशेषज्ञ (ऑब्स्टेट्रिशियन एवं गाइनोकोलॉजिस्ट )/ बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशन), जनरल फिजिशेयन। 

सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक (अनुसूची-वार)- आर्थोपेडिशियन/ गैस्ट्रोएन्ट्रोलोॅजिस्ट/ ऑन्कोलॉजिस्ट/ एंडोक्राईनोलॉजिस्ट/ स्कीन एवं वीडी/ कार्डियोलॉजिस्ट/ नेफ्रोलॉजिस्ट/ न्यूरोलॉजिस्ट/यूरोलॉजिस्ट आदि।रिमोट साईट्स पर आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की सेवायें उपलब्ध होगी डिजिटल ईसीजी/ डिजिटल स्टेथोस्कोप / डिजिटल डर्मोस्कोप/ बीपी उपकरण/ पल्स ऑक्सीमीटर/  थर्मामीटर / स्केनर। टेलीमेडिसिन से मरीजों को कम समय और कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध होंगी व चिकित्सकों की क्षमता में भी वृद्धि होगी। 

Comments