जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को सिविल लाईन विधानसभा के बनीपार्क क्षेत्र की बड़ोदिया बस्ती में शराब की दुकान को बंद करने के लिए धरने पर बैठे स्थानीय लोगों के बीच जाकर शराब की दुकानें बंद करने की घोषणा की। शराब की दुकान निरस्त करने की घोषणा के बाद धरने पर बैठे लोगों ने श्री चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया।
डॉ. चतुर्वेदी ने धरने पर बैठे महिलाओं व पुरूषों को माला पहनाकर धरना समाप्त कराया तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनता की आवाज को सुनकर शराब की दुकान का जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति ने बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बड़ोदिया बस्ती में अब शराब की दुकान नहीं खुलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब की दुकानें कम कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों में 500 मीटर दूरी तक शराब की दुकानें नहीं होंगी वहीं शराब पीकर वाहन चलाने पर भी भारी जुर्माना वसूलने के नियम बनाये गये हैं।
उन्होंने धरने पर बैठी महिलाआें की धैर्य व प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शराब बंद करने के लिए समाज में शराब से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी को मिलकर निरन्तर प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर पूजा छाबड़ा व पूनम छाबड़ा, पार्षद निर्मला शर्मा एडवोकेट सुशील शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरूष तथा एडवोकेट उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment