जयपुर विकास प्राधिकरण आरओबी की समीक्षा बैठक

जयपुर, 06 अप्रैल। जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया ने गुरूवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जेडीए द्वारा शहर में निर्मित करवाए जा रहे आरओबी के कार्यो की प्रगति एवं भूमि संबंधी मामलों की जानकारी ली।
बैठक में उन्होंने सीतापुरा, जाहोता, दांतली एवं बस्सी आरओबी के मौके पर चल रहे कार्यो तथा उपायुक्तों से भूमि संबंधी मामलों की प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में बताया गया कि सीतापुरा आरओबी की सर्विस रोड के निर्माण में आ रही भूमि से प्रभावित 44 खातेदारों को समर्पण करने हेतु नोटिस जारी किए जा चुके हैं। प्रभावितों को पार्थ नगर योजना में जाने के लिए प्रेरित के साथ ही योजना की अप्रोच रोड के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही रीको द्वारा भूमि अवाप्त है या नहीं इसका परीक्षण करने के लिए भी उपायुक्त को निर्देष दिए गए।

दांतली आरओबी में आ रही हाउसिंग बोर्ड द्वारा अवाप्तषुदा जमीन के लिए बोर्ड के साथ शीघ्र एमओयू हो सके, इसके लिए संभावना तलाषने के लिए भी कहा। जाहोता आरओबी से प्रभावित 15 खातेदारों ने अपनी सहमति दे दी है, शेष खातेदारों से भी इसी माह में प्राप्त करने के निर्देष दिए। बस्सी आरओबी से प्रभावितों को कल्याणपुरा योजना में पुनर्वासित करवाया जाना है इसके लिए योजना की आरक्षित दर के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करवाने के लिए संबंधित उपायुक्त को निर्देष दिए गए।

झोटवाटा आरओबी के लिए संबंधित उपायुक्त, उपायुक्त जोन-12 एवं अधिषाषी अभियंता 1-2 दिनों में व्यापार मण्डल के साथ मौका मुआयना करेंगे। बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एन.सी. माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता वी.एस. सुण्डा, एन.के. सिंघल, संबंधित अधीक्षण एवं अधिषाषी अभियंता एवं संबंधित उपायुक्तगण उपस्थित थे।

अवैध काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को करीम नगर में अवैध तरीके से बसाई जा रही काॅलोनी के लिए बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-10 में खो-नागोरियान थाने के पीछे करीम नगर में अवैध काॅलोनी बसाने के लिए 15-20 बाउण्ड्रीवालें एवं 15-20 पिल्लर प्लीन्थ लेवल तक बना लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। इसके साथ पास ही अवैध रूप से 06 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें भी ध्वस्त किया गया।

उन्होने बताया कि जोन-13 में जेडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना के ख.नं. ग्राम उदयपुरिया में 02 दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया।

Comments