महिला बाल विकास मंत्री बुधवार को प्रदेश की जनता से होंगी रूबरू


जयपुर: महिला बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासाें एवं जनसहभागिता पर जनता से सीधे संवाद करेंगी। 

जयपुर के केन्द्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि भदेल राज्य के सभी 19 प्राइमरी, लोकल रेडियो स्टेशन, एफएम- विविध भारती आकाशवाणी केन्द्राें से बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासाें एवं जनसहभागिता पर जनता से सीधे संवाद करेंगी। प्रदेश की जनता सीधे बातचीत संवाद कर राज्य सरकार की नीतियों पर अपने सुझाव, फीड बैक दे सकते हैं।

Comments