अनु, जाति/जनजाति संगठनों ने भरतपुर विधायक का पुतला जलाकर किया प्रदर्षन

जयपुर: अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग के समस्त सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में आज सांय 6 बजे अंबेडकर सर्किल, जयपुर पर विजय बंसल, विधायक भरतपुर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्षन किया। उल्लेखिनीय है कि 14 अप्रेल 2017 को भरतपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विजय बंसल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता नही थें बल्कि संविधान सभा के सदस्य थें। उक्त कथन के बाद राजस्थान के समस्त अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग में भारी रोष व्याप्त है तथा वे आन्दोलनरत् हो गये है। इस सम्बन्ध में कल विधानसभा में राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुन्दरलाल (काका) के साथ विजय बंसल की नोक झोक हुई तथा उन्होने उक्त बयान पर अडिंग रहने को कहा। बंसल के उक्त अशोभनीय व्यवहार के लिए सदन के नेता ने माफी भी मागी लेकिन बंसल ने न तो अपना बयान वापस लिया और न ही माफी मांगी।

डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.बैरवा (राष्ट्रीय अध्यक्ष-ऑल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसियेषन) ने बताया कि आज वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक मे निर्णय लिया कि विजय बंसल के उक्त असंवैधानिक कृत से समस्त अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग का अपमान हुआ है साथ ही बाबा साहब के द्वारा देश व समाज के लिए किये गये कार्यो को कम कर अपमानित करने का काम हुआ है अतः इसके खिलाफ सोसायटी व समस्त संगठन एकजुट होकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलायेगें तथा जब तक बंसल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उन्हे सजा नही दी जाती है, उनकी विधानसभा सदस्यता रदद् नही की जाती है उन्हे भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नही किया जाता है तब तक यह आन्दोलन चलता रहेगा जिसका खामयाजा पार्टी व सरकार को उठाना पडेगा।

इस सम्बंध मे आज डा. भजनलाल रोलन अध्यक्ष व अन्य संगठनो के नेतृत्व मे विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सदन का नेता राजेन्द्र सिंह राठोड, विपक्ष का नेता
रामेश्वर डूडी से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। 

Comments