पेट्रोल पम्प द्वारा की जा रही सप्लाई में भारी हेराफेरी

जयपुर: उपभोक्ता मामले में विभाग के राज्य स्तरीय सतर्कता जांच दल ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ के मैसर्स शिवानी फिलिंग स्टेशन एचपीसीएल पम्प का औचक निरीक्षण किया और मौके पर ही पेट्रोल एवं डीजल की सप्लाई में की जा रही भारी हेराफेरी पकड़े जाने पर विभागीय नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। 

सतर्कता जांच दल के उपनियंत्रक चंदीराम जसवानी ने बताया कि मैसर्स शिवानी फिलिंग स्टेशन एचपीसीएल के निरीक्षण के दौरान स्टेपिंग सील टूटी हुई पाई गई तथा पल्सर में लगी हुई तथाकथित ’चिप’ का उपयोग पेट्रोल एवं डीजल की डिलीवरी में किया जाना पाया गया। पेट्रोल पम्प की इस करतूत से उपभोक्ताओं को पूरा एवं सही पेट्रोल एवं डीजल नहीं मिल पा रहा था।

इस प्रकार पेट्रोल पम्प के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर तथाकथित ’चिप’ को जब्त किया गया एवं ’चिप’ को उपस्थित एचपीसीएल के सेल्स आॅफिसर को सम्भलाकर जांच के निर्देश दिये। इस मामले में जिला रसद अधिकारी, चित्तौड़गढ की टीम भी कार्यवाही कर रही है।  

राज्य स्तरीय सतर्कता जांच दल में शामिल उपनियंत्रक चंदीराम जसवानी, सहायक नियंत्रक कौशल कुमार गुप्ता, सहायक नियंत्रक राजेश त्यागी, सहायक नियंत्रक मनीष भटनागर एवं निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने मौके पर ही पेट्रोल पम्प के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की।

Comments