चोमूं गोविंदगढ़ - कस्बे के NH 52 पर स्थित शिव चारा डिपो से विधायक रामलाल शर्मा की पहल पर गौ रक्षक दल के प्रयासों से चलाए गोग्रास अभियान के तहत श्री कृष्ण गोपाल गौशाला स्याऊ के लिए चारे से भरी गाडी को रवाना किया | इस अवसर पर सरपंच गोपाल डेनवाल ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर गौशाला के लिए चारा एवं दुर्घटनाग्रस्त गायों के लिए दवाइयां उपलब्ध कराने वाले कुमावत समाज इंदौर के अध्यक्ष दिलीपसिंह होदकास्या, उपाध्यक्ष रामचंद्र बिल्टी, सचिव सी एम चेजारा, रामप्रसाद किरोड़ीवाल, प्रहलाद दम्बीवाल,रामसहाय बिल्टी आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस पर इन्होंने हर वर्ष गायों के लिए मकरसक्रांति व हनुमान जयंती पर विशेष सहयोग का प्रण लिया |
इस दौरान मौके पर गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत, सोहन सेरावत, लोकेश डेनवाल, भगवानसहाय यादव, सुरेश, सोहन, पंकज बिल्टी, भेरूलाल डांगोरिया, वीरेंद्रसिंह शेखावत, कैलाश मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे |
इस दौरान मौके पर गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत, सोहन सेरावत, लोकेश डेनवाल, भगवानसहाय यादव, सुरेश, सोहन, पंकज बिल्टी, भेरूलाल डांगोरिया, वीरेंद्रसिंह शेखावत, कैलाश मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे |
Comments
Post a Comment