जयपुर नगर निगम मेयर अशोक लाहोटी का अवैध मीट दुकानदारों के खिलाफ अभियान, पहले दिन कई दुकानो पर लगे ताले

जयपुर। जयपुर नगर निगम मेयर डॉ. अशोक लाहोटी की ओर जारी निर्देश के बाद  निगम ने अवैध मीट दुकानों को बंद करवाना शुरु कर दिया है। निगम अधिकारियों ने पुलिस की मदद से मंगलवार को अवैध खुली हुई मीट की दुकानें बंद करने की कार्रवाई शुरु की।


जयपुर में यह कार्रवाई इमलीवाला फाटक, करतारपुरा फाटक, त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर वरुण पथ, थड़ी मार्केट, बीटू बायपास, टोंक रोड, सांगानेर, हल्दीघाटी मार्ग, 35 सेक्टर, प्रताप नगर आदि जगहो पर की गई।


जयपुर नगर निगम के पशु जनस्वास्थ अधिकारी डॉ. कमलेश मीणा के अनुसार स्लाटर हाउस शाखा और अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम को शिकायत मिली थी कि रामनवमी पर्व पर निमग सीमा में अवैध रुप से मीट की दुकाने खुली है। 


इस सूचना के बाद मेयर ने नगर निगम जयपुर अधिकारियों को निर्देष देकर अवैध खुली दुकानों पर कार्रवाई की गई।  निगम की टीम शहर के कई इलाको में घूम घूम कर मीट की लगभग 60 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही अवैध खुली दुकानों को बंद करवाया गया। इनमें से 5 अवैध दुकानों के विरुद्ध चालान, मीट की 2 अवैध थड़ियों, 7 पिंजरों और 3 कांटा व बाट को जब्त किया गया। दस्ते ने दुकानों पर बिकने वाले अवैध मीट को जब्त कर नष्ट भी किया।

गौरतलब है कि यूपी में अवैध स्लाटर हाऊस बंद करवाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देषो के बाद राजस्थान में भी ऐसे अवैध बुचड खानों और अवैध मांस बेचने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जरुरत जताई जा रही थी।


मेयर की ओर से यह कार्रवाई भगवान राम के जन्मअवसर रामनवमी के दिन की गई है, मीट का व्यवसाय करने वालों को आंशका है कि निगम जल्द ही बडे़ पैमाने पर जयपुर के कई इलाकों में चल रहे अवैध बूचडखानों को बंद करवा सकता हैं। 



Comments