गर्मियों को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों कार्य करने के समय में परिवर्तन

जयपुर, 5 अप्रेल । राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को कार्य करने के समय में परिवर्तन कर बड़ी राहत दी है । महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देवाशीष पृष्टि ने बताया कि राज्य में अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने मनरेगा योजना अंतर्गत  7 से 30 अप्रेल तक प्रातः 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक , एवं  एक मई  से 30 जून  तक प्रातः 6.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य  का समय निर्धारित किया है ।      

       उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण लेता है, तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध  मस्ट्रोल में अंकित टास्क प्रमाण पत्र में  करवाने के बाद   एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है। 

Comments