जयपुर 9 अप्रेल। सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के लिए डिजिटल माध्यम से कैश ट्रांसफर को बढावा देने की दिशा में गम्भीरता से कार्य कर रही है।
सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री भडाना आज थानागाजी कस्बे में एसबीआई बैंक के आधार लिंक कैम्प का शुभारम्भ कर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी के हक की पाई-पाई बैंक खाते में डालने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड नं. को बैंक खाता, भामाशाह और गैस कनेक्शन से लिंक करके सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे कालाबाजारी पर शत-प्रतिशत नियंत्रण आएगा। उन्होंने सबको अपने आधार नं. को लिंक कराने का आह्वान किया।
सामान्य प्रशासन मंत्री का व्यापार मण्डल ने किया अभिनंदन
सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भडाना का थानागाजी व्यापार मण्डल ने ढोल नगाडों से भव्य अभिनंदन किया। व्यापार मण्डल ने कस्बें में कराएं गए विकास कायोर्ं के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। व्यापार मण्डल द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर श्री भडाना ने सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment