विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति

जयपुर: राज्य विधानसभा में बुधवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक प्रकट किया गया तथा दिवंगत परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। 

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ग्राम बुरकापाल के समीप दिनांक 24 अप्रेल, 2017 को गश्त करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के जवानों पर लगभग 300 नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया जिसमें 26 जवान शहीद हो गए और छह जवान गंभीर रूप से घायल हुए।
सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Comments