उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द युवा महोत्सव की स्मारिका ‘कला रत्न’ का विमोचन किया

जयपुर,  तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राजसमन्द युवा महोत्सव की स्मारिका ‘कला रत्न’ का विमोचन किया। इस स्मारिका में राजसमन्द में राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित हुए ब्लॉक एवं जिलास्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम से संबंधित सभी पक्षों की बहुरंगी छायाचित्रों सहित दस्तावेजीकरण किया गया है। 

सी.ओ. (स्काउट)  सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने स्कार्फ पहना कर उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और विमोचन कराते हुए विमोचित स्मारिका में समाहित सामग्री के बारे में जानकारी दी।

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने स्मारिका का अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की ओर कहा कि राजसमन्द जिले में सांस्कृतिक प्रतिभाओं के उन्नयन और लोक संस्कृति, कला एवं साहित्य को प्रोत्साहित करने की दिशा में इस प्रकार के प्रयास अनुकरणीय हैं।

Comments