जयपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शुक्रवार को अजमेर जिले के नगरा क्षेत्र में 11 लाख 14 हजार की लागत के पेयजल पाइप लाईन बिछाने के विकास कार्य का शिलान्यास किया।
भदेल ने कहा कि नगर क्षेत्र में पेयजल पाइप लाईन पुरानी एवं क्षतिग्रस्त होने से निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पाइप लाईन लगभग 8 फुट गहरी हो जाने से पानी का प्रेशर भी कम आता था। पाइप लाइन के बार बार क्षतिग्रस्त होने से गंदे पानी की समस्या भी रहती थी।
इस 400 मीटर की नई 8 इंच की डीआई पाइप लाइन के बिछने से अधिक दबाव से पेयजल आपूर्ति होगी। यह कार्य एक माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे क्षेत्र के निवासियों को गर्मी के दौरान राहत मिलेगी।इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मुकेश महावर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment