जयपुर । 4 अप्रेल 2017 । किसानों को ऋण जमा करानें की समय सीमा बढ़ाने राजनीति शुरु हो गई है। यूथ कांग्रेस ने सरकार द्दारा समय सीमा बढाए जाने को अपनी जीत बताया है। मंगलवार को युवा कांग्रेस की ओर से की गई प्रेस क्रॉफ्रेंस में पदाधिकारियों ने दावा किया कि संगठन के आदोलन से घबराई सरकार ने किसानों को ऋण जमा करानें की समय सीमा बढ़ाई गई है
कार्यकर्ताओ ने इसके बाद कार्यालय पर पटाखे छोडे और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेशभर में जश्न मनाया। जयपुर के बनीपार्क स्थित प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय में जयपुर शहर अध्यक्ष सी. एम. बघाला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाईयां बाटकर खुशियां मनाई।
इस घटनाक्रम पर युवां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना की ओर से जारी बयान में कार्यकर्ताओ का संघर्ष किसानों के हक के लिए हमेशा जारी रखने की बात कही। गौरतलब है कि सोमवार को ही युवा कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की मांग को लेकर सभी संभागों में प्रदर्शन किया था, इस दौरान पुलिस द्दारा कई जगह आपसी टकराव भी सामना आए।
युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सादिक चौहान ने इस विजय को कार्यकर्ताओ की विजय बताया साथ ही भाजपा सरकार की नीतियो के खिलाफ आगे भी ऐसे ही सर्घष का ऐलान किया। युवा कांग्रेंस कें जयपुर शहर अध्यक्ष सीएम भदाला ने कहा कि किसानों के हित में लड़ाई किसानों के कर्ज माफी तक आंदोलन के जरिए जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment