जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज कबीर मार्ग बनीपार्क स्थित बडोदिया बस्ती के शराब के ठेके को बंद कराने को लेकर 18 दिन से चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर यह कहा कि यह ठेका जनता ने तो 18 दिन पहले ही बंद करा दिया था, लेकिन अब सरकार ने भी यह ठेका नहीं खोलने का निर्णय लिया है।
खाचरियावास ने जब दुकान बंद होने की घोषणा की तो वहां उपस्थित जिला बार एसोसिएषन के अध्यक्ष डाॅ. सुनील षर्मा, एडवोकेट रघुनन्दन दीक्षित, पंकज पचलंगिया, मनोज सिंह कुमावत, फूलसिंह यादव, हर्षल आमेरिया, सुनील आमेरिया, रूद्रप्रताप बागडा (बंटी), मनदीप बागडा (बिट्टू), भगत सैन, नवरतन बानूडा, कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता-मनोज मुदगल, कांग्रेस नेता-विकास कौल, कुलदीपसिंह षेयखावत, दिनेष स्वामी, विष्णु बियानी सहित सभी उपस्थित महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने खाचरियावास को फूल मालाओं से लाद दिया और ढ़ोल-नगाडे बजाकर जबरदस्त स्वागत किया एवं दुकान बंद होने का जष्न मनाया।
इस अवसर पर लोगों ने मिठाईयां बांटकर प्रतापसिंह खाचरियावास जिन्दाबाद के नारे लगाये। खाचरियावास द्वारा दुकान बंद होने की घोषणा की जाने के बाद नागरिकों ने जन-संघर्ष जिन्दाबाद, प्रतापसिंह खाचरियावास संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं, जैसे नारे लगाये और वहां उपस्थित जन क्रांति मंच की राष्ट्रीय संयोजक पूजा छाबडा ने प्रतापसिंह खाचरियावास को फूल-माला भेंटकर दुकान बंद कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment