जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दिए जाने के सम्बन्ध में गठित समिति की रिपोर्ट आने के पश्चात फैसला किया जाएगा।
सराफ ने शून्य काल में इस सम्बन्ध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दिए जाने के सम्बन्ध में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समिति को 31 मई, 2017 तक रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके पश्चात ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment