जयपुर: जयपुर जिले के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल का रविवार को यहां आदर्श नगर स्थित श्मशान गृह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। झरवाल के ज्येष्ठ पुत्र सत्येन्द्र झरवाल ने उनको मुखाग्नि दी। स्वतंत्रता सेनानी को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और लोग आदर्श नगर श्मशान गृह पहुंचे।
इससे पूर्व मोती डूंगरी रोड पर चंद्र महल होटल के सामने, पुलिस थाने वाली गली स्थित झरवाल सदन से उनकी अंतिम यात्रा रवाना हुई। आदर्श नगर स्थित श्मशान घाट पहुंचने तक लोगों ने ‘झरवाल साहब अमर रहे‘ और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, झरवाल साहब का नाम रहेगा‘ के नारे लगाते हुए देश के स्वाधीनता संग्राम में अविस्मरणीय योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी को अंतिम विदाई दी।
Comments
Post a Comment