नगर निगम जयपुर का डोर टू डोर कचरा संग्रहण जन जागरुकता अभियान की हुई शुरुआत

जयपुर, 22 अप्रेल। नगर निगम जयपुर की ओर से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए शनिवार को पांच दिवसीय जन जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान वार्ड 40, 41, 42, 43, 20, 21, 30, 58 के पार्षद गण द्वारा जन जागरुकता के लिए कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

रोचक बात है कि कार्टिस्ट द्वारा वाहनों को कला के रंगों में सराबोर किया गया। कचरा संग्रहण वाहन को सुंदर रूप देने से लोगों में कचरा वाहन में डालने के प्रति जागरुकता का प्रसार होगा। साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए नगर निगम आपके द्वार पम्फलेट का वितरण भी किया गया। 

इस पम्फलेट के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि आपके घर, कॉलोनी, बाजार में नगर निगम जयपुर का वाहन कचरा लेने आएगा। वाहन में अपना गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालें। कचरा बाहर खुले में या आस-पास न डालें। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने वार्ड 43 में परशुराम पार्क, सूर्य नगर से जन जागरुकता के लिए कचरा संग्रहण वाहन को नारियल फोड़कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

महापौर डॉ. लाहोटी ने परशुराम पार्क में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पक्षियों को सौगात देते हुए परिंडे भी बांधे। उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए परिंडे बांधना पुण्य का कार्य है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वार्ड को डिपोलेस बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सबके सहयोग से डोर टू डोर कचरा संग्रहण सफल होगा। 

लाहोटी ने कहा कि अपने घर या दुकान का कचरा नियत समय पर वाहन में डालें। वाहन की मॉनिटरिंग विकास समितियां करें। अगर डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कोई कमी नजर आए तो कॉल सेंटर नंबर पर तुरंत सूचित करें। इस कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम उपाध्याय ने किया। इस दौरान वार्ड क्षेत्र की सभी कॉलोनी के विकास समितियों के पदाधिकारी और वार्ड अध्यक्ष  महेंद्र सौंखिया, वार्ड संयोजक अनुज व्यास और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि इस जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत लोगों को डोर टू डोर कचरा संग्रहण के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से संवाद किया जा रहा है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि घर और दुकानों से कचरा संग्रहण प्रणाली किस तरह से कार्य करेगी और इसका क्या फायदा होगा। सुबह 7 से 12 बजे तक घरों से कचरा संग्रहण किया जाएगा, वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार से कचरा संग्रहण किया जाएगा।

Comments