जयपुर, 5 अप्रेल। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बुधवार को राजसमन्द शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा राजसमन्द के व्यापक विकास, स्वच्छता, सुन्दरीकरण और बहुद्देशीय विकास गतिविधियों को तेजी प्रदान करने के निर्देश दिए।
माहेश्वरी ने बुधवार को कांकरोली बस स्टैण्ड पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राजसमन्द से सूरत जाने वाली बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह बस राजसमन्द से प्रातः7.30 बजे प्रस्थान करेगी और उदयपुर, सलूम्बर, आसपुर, सागवाड़ा, धम्बोला एवं बड़ौदा होते हुए रात्रि 10.30 बजे सूरत पहुंचेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने रोडवेज की राजसमन्द से रेलमगरा वाया जूणदा बस सेवा की शुरूआत भी हरी झण्डी दिखा कर की। इससे जूणदा व आस-पास के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।माहेश्वरी ने बस स्टैण्ड पर सुविधाओं तथा विभिन्न प्रबन्धों का निरीक्षण किया और कहा कि निजी एवं रोडवेज बसों के लिए पार्किंग की निर्धारित जगहों के अनुरूप ही बस ठहराव सुनिश्चित करें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, निजी सचिव गोविन्दसिंह राणावत, नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, समाजसेवी भंवरलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अभियंता, पार्षद एवं समाजसेवी उपस्थित थे। राजसमन्द रोडवेज डिपो के प्रबन्धक अशोक मेहता ने बस स्टेण्ड से संबंधित जानकारी दी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बाद में जेके सर्कल में बन रहे नाले का निरीक्षण किया और वहां गंदगी हटाने तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रज्ञाविहार मार्ग के प्रस्तावित चौड़ाईकरण कार्य को देखा। इसके बाद
माहेश्वरी ने नौचौकी झील के ओवरफ्लो क्षेत्र का अवलोकन किया और प्रस्तावित रिंग रोड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इरीगेशन गार्डन में नगर परिषद की ओर से संचालित उद्यान विकास गतिविधियों का जायजा लिया।
Comments
Post a Comment