ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की भिडंने से पांच की मौत, जैसलमेर हाइवे पर हुआ हादसा


जयपुर । जैसलमेर  के नेशनल हाइवे 15 स्थित सांगड़ थाना इलाके  के छोड़ गांव के पास सोमवार रात एक बजे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने सामने की भिडंत हो गई। दुर्घटना में ट्रक चालक सहित ट्रैक्टर में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

 घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम 

पुलिस जानकारी के अनुसार हादसा देर रात ट्रक चालक हनुमान राम (35) निवासी  संग्रामसिंह की ढाणी बाड़मेर ऊंझा से जीरा भरकर ले जा रहा था जबकि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग इंदिरा गांधी नहर से होकर वापिस लौट आ रहे थे। दोनो वाहनो की टक्कर छोड़ गांव के पास आमने-सामने जोरदार हुई। भिडंत के बाद ट्रैक्टर में बैठे एक ही परिवार के आशूराम (60), हमीराराम (50), पवनई देवी (40) व गौतम (16) की मौके पर ही मौत  हो गई।  

पुलिस के अनुसार मृतक धारकीकला, शिव बाडमेर निवासी के रुप में पहचान की गई है। घटना के बाद चारों तरफ खून बिखर गया ,आसपास के लोगो ने घायलों की मदद की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ  लंबा जाम लग गया जिस पर पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त दोनों  वाहनों को वहां से हटवाकर यातायात शुरू कराया। पुलिस ने  मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा जांच शुरू कर दी है।

Comments