ग्रामीण जनता के लिए खुशखबरी अब मनरेगा के तहत वंचित परिवार बनवा सकेगें शौचालय

जयपुर । ग्रामीण जनता के लिए खुशखबरी है केन्द्र सरकार के दिशानिर्देश के बाद अब मनरेगा के तहत वंचित ग्रामीण परिवारो के शौचालय बनाए जाने के लिए आर्थिक मदद मिल सकेगी। अब तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाको में शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक मदद का प्रावधान था।
 सुदर्सन सेठी अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण एवं पचायती राज विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत मनरेगा कमिश्नर  देबाशीष पृष्टी की ओर से राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी किए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण किया जा सकता है।

कौन से परिवार होगें पात्र

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर जारी परिपत्र की दिशानिर्दशों के अनुसार ऐसे परिवार जिनका स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण नही हुआ हो, और ऐसे ग्रामीण परिवार जिनका नाम स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण चयन के लिए तैयारी बेस लाइन सर्वे में वंचित रह गया हो।

इस योजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुँधरा राजे की मंशा ऐसे वंचित परिवारो को चिन्हित कर स्वच्छ भारत मिशन से जोडने का है। जिला कलेक्टर को जारी दिशानिर्देश के तहत ग्राम पंचायत स्तर सक्षम कर्मचारियों के जरिए ऐसे पात्र परिवारों का चिन्हीकरण किया जाएगा। चयनीत परिवारो को शौचालय निर्माण के लिए अधिकतम 12 हजार रुपय की राशी मिल सकेगी।

महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्माण होने वाले इन शौचालयो निर्माण और राशी स्वीकृती की शर्ते स्वच्छ भारत मिशन के अनुरुप ही रखी गई है। पूर्व में लाभ ले चुके परिवार इस योजना का लाभ नही उठा सकेगें। भारत सरकार की मंशा पीएम आवास योजना के तहत देशभर में बनाए जा रहे आवासो में शौचालयो का निर्माण भी साथ साथ हो इसका ध्यान रखा गया है।


 

Comments