माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लाईव देखा, कैसे पुलिस कुछ मिनटों में घटना स्थल पर पहुंचेगी
उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस आमजन की बेहतर सुरक्षा करेगी और संकटकालीन परिस्थितियों में कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस शीघ्रता से घटना स्थल पर पहुंचेगी जिससे पीड़ित को तत्काल राहत मिलेगी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कमल शेखावत ने बताया कि छात्राओं ने अभय कमांड सेंटर में सीसीटीवी कैमरों का वीडियो वाल पर लाइव प्रदर्शन देखा। छात्राओं को अत्याधुनिक तकनीकी वीडियो सर्विलांस 100 नम्बर डायल सिस्टम, डिस्पेचर, फॉरेंसिक तकनीक तथा कमांड सेन्टर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि शहर में आने-जाने के प्रमुख मार्गों व हाईवे पर लगे कैमरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन कैमरों की रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जायेगी। छात्राओं ने अपराधों की रोकथाम के लिए इस कमांड सेन्टर को आमजन के लिये उपयोगी बताया।
Comments
Post a Comment