राजस्थान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्रो की संख्या बढ़ाई
जयपुर, 3 अप्रेल। रबी विपणन वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए 174 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये कोटा सम्भाग के चार जिलों – कोटा, झालावाड़, बारां, बून्दी और सवाईमाधोपुर में 15 मार्च,2017 से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये थे इसके अलावा प्रदेश के बाकी समस्त जिलों में 1 अप्रेल,2017 से गेहूं की खरीद करने के निर्देश दिये गये हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभी तक भारतीय खाद्य निगम द्वारा कोटा सम्भाग में 3 हजार 810 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। गेहूं की खरीद के लिए 1625 रुपये प्रति क्विंटल भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है जहां पर किसान अपनी उपज लाकर विक्रय कर सकता है।
Comments
Post a Comment