जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने रात्रि में चौपाल लगाकर की जनसुनवाई

जयपुर: जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने गुरुवार को जयपुर जिले की आमेर पंचायत समिति की बगवाड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की। बगवाड़ा और आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत की सार्वजनिक समस्याओं के साथ ही व्यक्तिगत प्रकरणों से अवगत कराया। 

महाजन ने सभी प्रकरणों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान विकास अधिकारी ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि यह ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित की जा चुकी है, इस पर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत की सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामवासियों को बधाई दीं। 

जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने राजस्व संबंधी समस्याओं के अलावा बिजली, पानी व सड़क संबंधी प्रकरणों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक शिकायत की सुनवाई करते हुए, रात्रि चौपाल में उपस्थित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनको ग्रामीणों से रुबरु कराया और उनके प्रकरणों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। 

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि आगामी 16 मई को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व अदालत का आयोजन होगा। इससे दो दिन पूर्व पटवारी, गिरदावर और नायब तहसीलदार गांव में आएंगे। ग्रामवासी इस अभियान में अपने सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी और खाता विभाजन आदि के काम कराने के लिए इस अवसर का पूरा लाभ उठाए। इसी प्रकार पट्टा वितरण अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई। 

इससे पूर्व बगवाड़ा के अटल सेवा केंद्र पर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला कलक्टर महाजन का ग्रामीणों ने साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में आमेर पंचायत समिति के प्रधान सीताराम शर्मा, जिला परिषद सदस्य गिर्राज सिंह, सतीश पूनिया, ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू गुर्जर, उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी सहित गांव के नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments