45वें गणिनी पदारोहण दिवस समारोह का पोस्टर विमोचन गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्धमति माता के सानिध्य में हुआ

जयपुर । जयपुर शहर के दक्षिण भाग (सांगानेर प्रताप नगर) में इस वर्ष पहली बार सकल जैन समाज द्वारा रविवार 9 अप्रेल को आयोजित होने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व समारोह एवं गणिनी आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी के " 45 वें गणिनी पदारोहण दिवस समारोह " के पोस्टर का विमोचन गणिनी आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी ससंघ पावन सानिध्य में सांगानेर प्रताप नगर संभाग के सभी अध्यक्ष एवं मंत्रियो सहित आयोजन समिति के सदस्यो द्वारा किया गया।

आयोजन समिति सदस्य एवं प्रताप नगर सेक्टर - 8 मंदिर समिति अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया की   प्रताप नगर जैन समाज के इतिहास में पहली बार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व पर भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रताप नगर सांगानेर संभाग के सभी मंदिर समितियो के अध्यक्ष/ मंत्रियो को मिलकर आयोजन समिति का निर्माण किया गया है जिसके निर्देशन में पुरे समारोह का संयोजन किया जायेगा।

इसी दिन रविवार 9 अप्रेल को जयपुर में पहली बार प्रवास कर रही पूज्य गुरुमाँ गणिनी आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी का " 45 वा गणिनी पदारोहण दिवस समारोह " भी भव्य स्तर पर मनाया जायेगा। रविवार को प्रातः 7 बजे सांगानेर एयरपोर्ट सर्किल पर दो आर्यिका माताजी ससंघ ( गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमति माताजी एवं गणिनी आर्यिका श्री गौरवमति माताजी) के महामंगल मिलन के साथ 1008 श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक पर्व की भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ होगा।

इस भव्य शोभायात्रा में पदमपुरा अतिशय क्षेत्र के भव्य रथ में श्री महावीर स्वामी की मनोरम प्रतिमा जी एवं विभिन्न कॉलोनियों के जैन मंदिरो की मनोरम झांकीया सहित अहिंसा एवं भगवान महावीर स्वामी के अमर सन्देश " जिओ और जीने दो " का संदेश  देती कलाकृतियां शामिल होगी।

आयोजन समिति के सदस्य और श्योपुर जैन मंदिर के अध्यक्ष अशोक पापड़ीवाल ने बताया कि महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व के शुभावसर पर आयोजित समारोह में की शुरुवात सांगानेर एयरपोर्ट सर्किल से प्रारम्भ होगी जो पिंजरापोल गौशाला चौराहा होते हुए टोंक रॉड से चेतक मार्ग प्रताप नगर आयोजन स्थल पर जाकर विशाल धर्मसभा में तब्दील हो जाएगी जहा पर शोभायात्र आयोजन स्थल पहुँच धर्म सभा में परिवर्तित हो जायेगी जहाँ गणिनी आर्यिका श्री विशुद्ध मति माताजी एवं गणिनी आर्यिका श्री गौरवमति माताजी के मंगल प्रवचन होंगे एवं पूज्य विशुद्धमति माताजी का 45 का गणिनी पदारोहण दिवस समारोह मनाया जायेगा।

 इस आयोजन में जयपुर, आस-पास एवं क्षेत्र के सभी जैन मंदिरों की मंदिर समिति सदस्य, युवा मंडल, महिला मंडल, सोश्यल ग्रुप और आम जन के साथ ही बेंड-बाजे, लवाजमा, सहनाई, हाथी, घोड़े, ऊँट, जिनेन्द्र रथ के साथ पूरा लवाजमा होगा साथ ही संभाग के मंदिरो से अपनी अपनी कॉलोनियों से मंदिर समितियों द्वारा झांकियो से सुसज्जित होकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होंगे।

आयोजन समिति सदस्य एवं प्रताप नगर सेक्टर - 5 अध्यक्ष सुमिति जैन ने बताया की यह पहला अवसर है कि इस बार महावीर जयंती पर्व पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन सांगानेर सम्भाग में आयोजित होगा एवं समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल टी.टी, जयपुर शहर लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा, भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन सहित समाज के विभिन्न समाजसेवी एवं जयपुर शहर, आस- पास, कोटा, बूंदी, टोंक आदि स्थानों के 15 से 20 हजार जैन श्रद्धालुगण इस समारोह में भाग लेंगे और 15 संतो का सानिध्य भी प्राप्त होगा।

Comments