आश्रम एक्सप्रेस के यात्री से 27 लाख बरामद ,हवाला से जुडे होने की आंशका

जयपुर। जीआरपी थाना अजमेर पुलिस ने  आश्रम एक्सप्रेस के एक यात्री से 27 लाख रुपय बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर ओम प्रकाश और आरपीएस वृताधिकारी जीआरपी अदिती कांवट के निर्देश पर अजमेर जीआरपी थानाधिकारी सम्पतराज ने चैकिंग के दौरान यह रकम और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात प्लेट फार्म एक पर खड़ी आश्रम एक्सप्रेस के जरनल कोच को चैंक किया गया एक शख्स के कबजे से एक बैग मिला पुलिस चैकिंग को देखकर आरोपी सकपका गया और चैकिंग के दौरान आरोपी से 27 लाख की रकम बरामद हुई

पुलिस के अनुसार अल्पेश पुत्र बाबूभाई पटेल पाटन गुजरात का रहने वाला है और इतनी बढी रकम के सम्बध में कागजात दिखाने में नाकामयाब रहा। पुलिस ने राशी चोरी की होने के संदेह मेंसीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस इस तथ्य पर भी जांच कर रही है कि कही आरोपी हवाला के धंधे में तो शामिल नही है। जीआरपी की इस कार्रवाई को थाने की टीम ने बाखूबी अंजाम दिया टीम में हैडकांस्टेबल संजय कुमार,देवेन्द्र सिंह,जनक सिंह,रामकिशोर,भंवर विक्रम सिंह शामिल थे।

Comments