जयपुर: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को मिटाने के लिए जनजागरण हेतु 27 एवं 28 अप्रेल को राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड्स द्वारा प्रदेश भर में प्रभात फेरियां निकाली जायेगी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ न्यायाधीश के.एस. झवेरी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड्स के राज्य मुख्य आयुक्त जे.सी. महन्ती के सहयोग से राज्य में समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं ताल्लुका विधिक सेवा समितियों द्वारा स्काउट्स एवं गाईड्स की प्रभात फैरियां निकाली जायेगीं।
प्रभात फेरियोंं में स्काउट एवं गाईड्स बैनर, पोस्टर एवं तख्तियां के माध्यम से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए लोगों में जन जागरूकता पैदा करेंगे।
Comments
Post a Comment