एसीबी में जरुरत है जाबांज ईमानदार अफसरों की 25 अप्रेल तक आवेदन करें

 जयपुर, 10 अप्रेल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एवं पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर कार्य करने के इच्छुक एवं पात्र अधिकारियों से 25 अप्रेल तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।       

    पुलिस अधीक्षक (एसीबी) लवली कटियार ने बताया कि ब्यूरो में विशेष चयन एवं सेवा की विशेष शर्तें नियम 2011 के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप अधीक्षक के रिक्त पदों पर चयन किया जाना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर कार्यरत अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक पद पर पांच साल का अनुभव रखने वाले अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।


 इसी प्रकार पुलिस उप अधीक्षक पद के लिए पुलिस उप अधीक्षक पद पर कार्यरत अधिकारी, पुलिस निरीक्षक पद पर पांच साल का अनुभव रखने वाले अधिकारी पात्र हैं। आवेदन पत्र नियंत्रक अधिकारी की अभिशंसा सहित भिजवाना होगा। अभिशंसा के बिना प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

कार्य करने के इच्छुक एवं पात्र अधिकारी निर्धारित प्रपत्र में सेवा विवरण आवेदन पत्र 25 अप्रेल तक भिजवा सकते हैं। उसके बाद मिलने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Comments