वूशु खिलाड़ी गणेश हर्ष आरमेनिया के लिए रवाना येरेनन में 21 से 24 अपे्रल तक अंतरराष्ट्रीय वूशु में भाग लेंगे
जयपुर: बीकानेर के वूशु खिलाड़ी गणेश कुमार हर्ष आरमेनिया में आगामी 21 से 24 अप्रेल तक आयोजित होने वाली
इंटरनेशनल वूशु स्पर्धा में भाग लेने के लिए मंगलवार को जयपुर से रवाना हुए। गणेश
हर्ष के साथ हनुमानगढ़ के अक्षय
ज्याणी तथा जयपुर के जाह्नवी मेहरा भी इस स्पर्धा में भाग लेंगे। तीनों खिलाड़ियों
ने मंगलवार को जयपुर में राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष श्री हीरानंद कटारिया से
भेंट की। उन्होंने स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाए दीं।
Comments
Post a Comment