जयपुर. सीबीएसई ने गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 के रिजल्ट का एलान कर दिया है। उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवल ने 1st रैंक हासिल की है। कल्पित ने फूल में फूल यानी 360 में से 360 नंबर हासिल किए है।
जेईई के एग्जाम में पहली बार हुआ है कि कोई स्टूडेंट फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयो में120 में से 120 नंबर हासिल किये हैं। इससे पहले उदयपुरवासी कल्पित इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में टॉप कर चुके हैं।
जेईई के एग्जाम में पहली बार हुआ है कि कोई स्टूडेंट फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयो में120 में से 120 नंबर हासिल किये हैं। इससे पहले उदयपुरवासी कल्पित इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में टॉप कर चुके हैं।
ऑफलाइन बेस्ड जेईई मेन एग्जाम इस साल 2 अप्रैल 2017 को और ऑनलाइन एग्जाम 8 और 9 अप्रैल 2017 को हुआ था।इसमें 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने देशभर से हिस्सा लिया था। देशभर में 1781 सेंटर्स बनाए गए थे। जेईई मेन क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड 2017 में हिस्सा ले सकेंगे। जेईई एग्जाम के जरिए IITs, NITs, IITs और दूसरे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन क्वालिफाई होता है।
Comments
Post a Comment