जयपुर । मिसेज इंडिया राजस्थान प्रतियोगिता की तैयारियों जोरों पर है। जयपुर में आयोजित होने वाले इस इवेंट को वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट,याया सोसाइटी और द गोल्डन अकेडिया मिलकर कर रही है। इंडिया प्राइम ग्रुप को भी मिसेज इंडिया राजस्थान इवेंट्र का सोशल मीडिया पार्टनर बनाया गया है।
मिसेज इंडिया राजस्थान प्रतियोगिता का उद्देश्य राजस्थान की महिलाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता से रुबरू करवाना हैं। वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट एमडी नीना गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुआ कहा कि घरेलू या कामकाज में व्यस्त महिलाओं के व्यक्त्तिव में निखार और राजस्थानी कल्चर को मुख्य रुप से रैम्प पर उतारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
पिछले कई सालों से इस प्रतियोगिता के जरिए राज्य की प्रतिभाशाली महिलाओं को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया गया है। जयपुर में मीडिया से रुबरू के दौरान मीना गुप्ता, वाइड कार्ड मीडिया प्रा लि डॉरेक्टर शर्मेन्द्र सिंह,याया सोसाइटी पदाधिकारी मधुलिका सिंह समेत कई कम्पनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले भी पूर्व में हुई मिसेज इंडिया राजस्थान प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राजस्थान की कई नामी हस्तियों की सक्रिय भूमिका रही है
कैसे हिस्सा ले प्रतियोगिता में
महिला जिसकी उम्र 18 वर्ष से उपर हो प्रतियोगिता में 150 रुपय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर 17-18 अप्रेल को होटल रायल आर्चिट बनीपार्क में ऑडिशन में शामिल हो सकती है। इसके अलावा जयपुर से बाहर रहने वाली महिलाए vibratentertainment.in@gmail.com mobile number 9928647521 पर ऑडिशन का वीडियों या फोटो भेज सकती है।
कुल तीन कैटेगरिज के लिए होने वाले ऑडिशन में मिसेज एशिया इंटरनेश्नल इंडिया,क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल इंडिया तथा मिसेलज प्लेनेट में अलग अलग आयुवर्ग की महिलाए हिस्सा ले सकती है। चयनित महिलाओं को रैम्प और राजस्थान कल्चर से जुडी अन्य विधाओं की जानकारी के लिए 30 अप्रेल से 1 मई तक दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल किया जाएगा।
प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले शो 2 मई को होना है इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जानी मानी ह्स्ती पूर्व मिसेज इंडिया 2014 जसप्रित समेत कई नामी गिरामी हस्तियां विजेताओं का चयन करेगी।
मिसेज इंडिया राजस्थान प्रतियोगिता का उद्देश्य राजस्थान की महिलाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता से रुबरू करवाना हैं। वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट एमडी नीना गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुआ कहा कि घरेलू या कामकाज में व्यस्त महिलाओं के व्यक्त्तिव में निखार और राजस्थानी कल्चर को मुख्य रुप से रैम्प पर उतारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
पिछले कई सालों से इस प्रतियोगिता के जरिए राज्य की प्रतिभाशाली महिलाओं को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया गया है। जयपुर में मीडिया से रुबरू के दौरान मीना गुप्ता, वाइड कार्ड मीडिया प्रा लि डॉरेक्टर शर्मेन्द्र सिंह,याया सोसाइटी पदाधिकारी मधुलिका सिंह समेत कई कम्पनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले भी पूर्व में हुई मिसेज इंडिया राजस्थान प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राजस्थान की कई नामी हस्तियों की सक्रिय भूमिका रही है
कैसे हिस्सा ले प्रतियोगिता में
महिला जिसकी उम्र 18 वर्ष से उपर हो प्रतियोगिता में 150 रुपय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर 17-18 अप्रेल को होटल रायल आर्चिट बनीपार्क में ऑडिशन में शामिल हो सकती है। इसके अलावा जयपुर से बाहर रहने वाली महिलाए vibratentertainment.in@gmail.com mobile number 9928647521 पर ऑडिशन का वीडियों या फोटो भेज सकती है।
कुल तीन कैटेगरिज के लिए होने वाले ऑडिशन में मिसेज एशिया इंटरनेश्नल इंडिया,क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल इंडिया तथा मिसेलज प्लेनेट में अलग अलग आयुवर्ग की महिलाए हिस्सा ले सकती है। चयनित महिलाओं को रैम्प और राजस्थान कल्चर से जुडी अन्य विधाओं की जानकारी के लिए 30 अप्रेल से 1 मई तक दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल किया जाएगा।
प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले शो 2 मई को होना है इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जानी मानी ह्स्ती पूर्व मिसेज इंडिया 2014 जसप्रित समेत कई नामी गिरामी हस्तियां विजेताओं का चयन करेगी।
Comments
Post a Comment