जयपुर: राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 21 अप्रेल, 2017 को ’’11वां सिविल सर्विस डे’’ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान (ओटीएस) में प्रातः 10 बजे आयोजित होगा।
इस अवसर पर ओटीएस में प्रातः 10 बजे मुख्य सचिव ओ. पी. मीणा उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डी.बी. गुप्ता, महानिदेशक, पुलिस मनोज भट्ट, कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रजेन्टेशन दिया जायेगा।
सभी जिला मुख्यालयों को भी निर्देश दिया गया है कि वे इस अवसर पर अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित करें एवं उसकी रिपोर्ट राज्य प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ईमेल आईडी- jsargor@gmail.com पर भिजवायें।
Comments
Post a Comment