जयपुर मे हुई लूट के 03 मुल्जिम गिरफ्तार, कई मामले खुलने की सम्भावना


जयपुर ।पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 15.04. 17 को परिवादी इरफान खान ने थाना ज्योतिनगर पर एक रिपोर्ट अपने आॅटों मे किराये पर सवारी बैठकार राजदिंर से रामबाग सर्किल के लिए रवान हुआ था। दिनांक 10.04. 17 को बुकिंग पर रामबाग ले जा रहा था एसएमएस स्टेडियम गेट पर एक सवारी ने परिवादी का आॅटों रूकवाया व पिछे से एक आॅटों नं आरजे 14 पीसी 4640 का चालक आया और परिवादी के साथ मारपीट कर सामान मोबाईल फोन कागजात चांदी की चैंन व चांदी की ब्रासलैट लूट ले गये आदि पर थाना ज्योतिनगर जयपुर दक्षिण में मुकदमा नम्बर 81/17 धारा 323,341,392 आईपीसी में पंजीबद्ध किया की जाकर मुल्जिमानों की तलाश बाबत रामगोपाल शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त अशोक नगर जयपुर दक्षिण के निर्देशन में  रघुवीर सिंह भाटी पु0नि0 थानाधिकारी थाना ज्योतिनगर जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में
शिम्भूदयाल उ0नि0, अभय सिंह कानि0 3350 कानि0 हरिओम कानि0 राजीव कुमार 7926 की टीम गठित की गई।

टीम द्वारा अथक प्रयासों से इत्तला के आधार पर रामबाग सर्किल पर एक आॅटों नं आरजे 14 पीसी 4640 व तीन शक्स बैठे हुए थे जिनसे पुछताछ की गई तो पुछताछ पर बताया कि स्न 2004 मे सिन्घी कैम्प पर एक आॅटो चालक से लडाई झगडा हुआ थाना सिन्घी कैम्प मे मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज है उसके बाद दिसम्बर 2016 मे हम सभी ने मिलकर पुरानी चुगीं से एक सवारी को मेरे आॅटों मे बैठाकर चैन पुरा रौड पर ले जाकर 4500 रूपये छीनकर फरार हो गये। जनवरी 2017 मे हम सभी ने मिलकर ने एक पैदल राहगीर लडके से गलता गैट इलाके से मोबाईल छीन कर ले गये और फरार हो गये बाद मे फरवरी 2017 मे खोनागोरियान थाने मे ट्रक लूट की थी। 

फरवरी 2017 मे हम सभी ने मिलकर ने मिलकर अजमेरी गैट, रैल्वे स्टैशन सिन्घी कैम्प रामबाग नारायण सर्किल राजमदिंर, पोलोविक्ट्री, एमआई रोड,लक्ष्मी मदिंर टोंक रोड ब्रह्रमपुरी आदि स्थानों से सवारियों को हमारे आॅटों मे बैठाकर जय कल्ब व अन्य सुनसान इलाके के पास मारपीट कर लूट पाट कर फरार हो गये थे। इस प्रकार हमने मिलकर 20-25 बार मारपीट व लूट की है। इसी प्रकार हम मिलकर अजमेरी गैट, रैल्वे स्टैषन सिन्घी कैम्प रामबाग नारायण सर्किल पोलो विक्ट्री जवाहर सर्किल आदि स्थानों से सवारियों को आॅटों मे बैठाकर सवारिया लाते और एसएमएस स्टैडियम के गैट पर मारपीट कर लूट पाट कर फरार हो जाते। 
लूट के सामान को बराबर बराबर भागों मे हिस्सा कर लेते थे। दिनांक 26.03.17 को हमने रामबाग से सवारी को आॅटों मे बैठाकर एसएमएस स्टेडियम के उत्तरी गैट पर लाकर उससे मारपीट कर उसका मोबाईल फोन कागजात का बैग व पैसे लूटकर फरार हो गये 

दिनांक 10.04. 2017 को रात्री मे एक आॅटो को राजमदिंर से रामबाग सर्किल के लिए किराये पर किया और हमने एसएमएस स्टेडियम के गेट पर लाकर रोक दिया और आॅटों चालक के साथ मारपीट कर मोबाईल फोन व पैसे आॅटो की चाबी व कागजात चांदी की चैंन व चांदी का ब्रासलेट छीनकर फरार हो गये। इस प्रकार इकराम उर्फ इमरान के आॅटो से सभी वारदाते की है 

प्रकरण मे बाद पूछताछ मुल्जिम 1. किशन पुत्र श्रवण लाल जाति रैंगर उम्र 22 साल निवासी गांव मीणापडली जीण माता मंदिर के पास आगरा रोड थाना खोनागोरियान जयपुर 2. बबलु उर्फ ओमप्रकाश पुत्र श्री मनोहर सिंह उम्र 32 साल निवासी जाति राजपूत निवासी मकानं जी 1174 जेडीए काॅलोनी मीणापाडली आगरा रोड थाना खोहनागोरियान जयपुर 3. इकराम उर्फ इमरान पुत्र स्व0 इसराइल उर्फ सलीम जाति कुरेषी मुसलमान कसाई उम्र 25 साल निवासी जी 216 मीणापाडली जेडीए काॅलोन आगरा रोड थाना खोहनागोरियान जयपुर को बाद तफ्तीष गिरफ्तार किया गया।

थाना हाजा कि प्रकरण सख्या 82ध्17 धारा 392 आईपीसी मे वान्छित है मुल्जिम इकराम उर्फ इमरान के आॅटों नं आरजे 14 पीसी 4640 को वारदात में शामिल आॅटो को बरामद कर जप्त किया गया। मुल्जिमानों से पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Comments