गैसे सिलेंडर से चोरी कैसे की जा रही है, जानिये कैसे आपकी जेब कतरी जा रही है !




इंटरनेट डेस्क । क्या आप जानते है आपकी रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का वजन कितना होता है, क्या आप अक्सर गैस सिलेंडर पर लिखे वजन के अनुसार सिलेंडर तुलवाते है। क्या आपको पता है गैस एजेंसियों पर काम करने वाले ग्राहको की ऑखो में धूल झोक रहे है।

जी हां गैस सिलेंडर का वजन कम करके उसमें से गैस निकाल कर सप्लाई इन दिनों बाजार में जोरों पर है। ऐसी ही एक चोरी एक जागरुक ग्राहक ने पकड़ी और अन्य उपभोक्ता सावधान रहे इसके लिए वीडियों बनाकर सोशल साइट्स और वाट्सअप पर शेयर किया है।

वीडियो में पद्रह किलों वजन लिखे सिलेंडर का वजन सफेद चोक से लिखा गया था, जिसे मिटाने पर असली वजन सामने आया, इस वीडियो में यह भी साफ दिखाया गया है कि सिलेंडर का वजन और अन्य जानकारी सिलेंडर पर प्रिंट भी होती है।

वीडियों के जरिए आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह डिलेवरी मैन ऑखो में धूल झोक कर आपके सिलेंडर से दो किलो तक गैस कम कर सकता है। वीडियों वायरल होने के बाद कई उपभोक्ताओ ने सजकता दिखाई है।

Comments