फ्रिज कंप्रेसर फटा , इमारत हुई जमीनदोज !

फ्रिज कंप्रेसर फटा , इमारत हुई जमीनदोज !
राजस्थान ब्यूरों झुंझुनू में मंगलवार को एक फ्रिज कंप्रेसर फटने से दो  मकानो की छत धाराशाही हो गई।जोरदार धमाके की अवाज ने इलाके में दहशत फैला दी। अनहोनी होने की आशंका से गांव और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर पहुचने की सूचना दी गई।
घटना झुंझुनू के राणासर गांव की है जहां दोपहर को बडा हादसा हुआ है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार गांव के लक्ष्मण सिंह झाझडियों के घर पर फ्रिज का कम्प्रेसर अचानक फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो मकानों की छत उड़ गई, जबकि पडोसी के मकान की छत में दरार आ गई।
पुलिस मौके पर पहुंची है फिलहाल  किसी जानमाल के नुकसान की खबर नही है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कही धमाका सिलेडर ब्लास्ट का तो नही है।

टैंशन जीवन में आपको क्या नुकसान पहुंचा सकती है,जाने हकीकत !
कैंसर और हार्ट की बिमारियों से बचने के लिए, हर रोज कौन सी और कितनी मात्रा में फल सब्जियां खानी चाहिए !
राशियां बता सकती है, कौन आपका मित्र और किसके साथ आपकी नही बन सकती !
दुनिया की खतरनाक नौकरियां, जहां हर पल मौत का खतरा मड़राता हैं !
कही आपका बच्चा हकलाने की शुरुवात तो नही कर रहा 

Comments